सहरसा, अजय कुमार : जिले के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के कोपरिया पंचायत स्तिथ सतवेर गांव के वार्ड तीन में शनिवार दोपहर बाद अचानक आग लगने से तीन परिवार का घर जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की माने तो आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जाता है। आग की लपटें व धुँआ देख आसपास के लोग दौड़ें व जोर जोर से आग आग चिल्लाने लगे। स्वजनों व ग्रामीणों ने बताया कि अचानक सिकन्दर यादव के घर से आग की लपटें उठी व देखते ही देखते पंकज यादव और शंकर यादव इन तीनो परिवार का घर व सारा सामान जलकर खाक हो गया जिससे लाखों का नुकसान होना बताया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि भगता बाबा के निधन में घर के सभी लोग शव यात्रा देखने गए थे इधर बिजली के शार्ट सर्किट से घर मे आग लग गयी व धूं धूं कर घर जलने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज थी कि तीन घर को अपनी आगोस में ले लिया।
हालांकि ग्रामीण में आग बुझाने को लेकर अफरातफरी मच गई। सभी लोग बाल्टी, देकची आदि में पानी लेकर दौरे व आग बुझाने का प्रयास करने लगे। हालांकि जबतक आग पर काबू पाया जाता घर मे रखा बिछावन, अनाज, कपड़े सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुँची और आग बुझाने लगी तब तक तीनों परिवार का घर जलकर खाक हो गया। इस बाबत अंचलाधिकारी श्यामकिशोर यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है राजस्व कर्मचारी को स्थल जांच के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर सरकारी नियमानुसार मुआवजा दी जाएगी।