Purnea news /ang india news
पूर्णिया (purnea)में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार के पूर्णिया जिला कार्य समिती की बैठक ज़िला अध्यक्ष असलम आजाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्य समिति की बैठक का उद्घाटन विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने के किया ।
प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने कहा कि हम इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल हैं । बिहार विधान सभा चुनाव में मजबूती से गठबंधन में चुनाव लडेंगे । सीट शेयरिंग में सम्मानजनक समझौता हुआ तो ठीक है वरना हमारी पार्टी बिहार भर में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है । पूर्णिया और सीमांचल के सभी सीटों पर हम अपनी दावेदारी पेश करेंगे । यहां के नेता और प्रतिनिधि कोई भी जनता का दुख बांटने वाला नहीं है।
प्रदेश सचिद मनोज जायसवाल ने कहा कि राहत कादरी के नेतृत्व में नेशनसिस्ट काग्रेस पार्टी शरद चन्द्र पवार आगे बढ़ रही है ।
पूर्णिया के ज़िला अध्यक्ष असलम आज़ाद ने कहा कि पूर्णिया ज़िला में पार्टी का मजबूत जनाधार है । हम यहां मजबूती से चुनाव लड़ने को तैयार हैं । गठबंधन में हम 2 सीट पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे ।
इस मौके पर बेलाल अहमद प्रदेश सचिव, अरशद अख्तर, मोबिनुल हक, परवेज आलम, शम्स तबरेज, मजहरूल हक सहित सैंकड़ों पार्टी के नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।
Tiny URL for this post: