पूर्णिया: जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में जिले के सभी 230 पंचायत में मेरा गांव मेरा खेल मैदान और मेरा गांव मेरा उद्यान के निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मेरा गांव मेरा खेल मैदान और मेरा गांव मेरा उद्यान के कई विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहां गया कि खेल मैदान बन जाने से युवा सेना, अर्ध्दसैनिक बल, पुलिस,सीआरपीएफ इत्यादि में भर्ती की तैयारी मेरा गांव मेरा खेल मैदान में कर सकेंगे। युवाओं को अपने गांव से बाहर निकल कर और जान जोखीम में डालकर सड़कों पर नहीं दौड़ना पड़ेगा। खेल मैदान बन जाने से गांव की युवा प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा और वह आगे बढ़कर विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन भी कर सकेंगे। सरकार द्वारा खेल मैदान को विभिन्न प्रकार की खेल सामग्रियों से लैस करने की योजना है। मेरा गांव, मेरा खेल मैदान में:- वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल कोट, कबड्डी एवं खो-खो मैदान इत्यादि आवश्यक संसाधन की सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहेगें।
पंचायतों में मेरा गांव मेरा उद्यान बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रतिदिन सुबह उद्यान में जाकर व्यायाम भी करने का अवसर मिलेगा। जिससे लोगों को प्रकृति के पास होने का एहसास होगा। लोग उद्यान के खुली हवा में जाकर शांति का अनुभव करेंगे। जिससे उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होगा। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला द्वारा बताया गया कि मेरा गांव मेरा उद्यान तैयार करने के लिए 183 जगह को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया कि मेरा गांव मेरा उद्यान का निर्माण पंचायत सरकार भवन/अमृत सरोवर के समीप हो जिसमें औषधीय पौधा रुद्राक्ष, तेजपात आदि की अच्छी परिकल्पना कर के मॉडल गार्डेन, हर्बल गार्डेन का निर्माण करायें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उद्यान में साइनेज तथा एक्यूप्रेशर टाइल्स के साथ बनाने एवं कार्यपालक अभियंता पीएचइडी से प्रत्येक उद्यान एवं खेल मैदान में स्थाई शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अंचलाधिकारी एवं पीओ मनरेगा को निर्देश दिया गया कि मेरा गांव मेरा खेल मैदान और मेरा गांव मेरा उद्यान निर्माण के लिए उपयुक्त जगह को चिन्हित करते हुए शीघ्र प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि जिला प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन और जिला परिषद की जमीनों का सर्वे कराकर डिजिटाइजेशन के माध्यम से लैंड बैंक तैयार कराया गया है। संबंधित पदाधिकारी मेरा गांव मेरा खेल मैदान और मेरा गांव मेरा उद्यान बनाने के लिए उपयुक्त जमीन चिन्हित करने हेतु प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा से डाटा प्राप्त कर उपयुक्त जमीन का प्रस्ताव शीघ्र समर्पित करना सुनिश्चित करें। संबंधित पंचायत के माननीय मुखिया द्वारा मेरा गांव मेरा खेल मैदान और मेरा गांव मेरा उद्यान का मेंटेनेंस कराने हेतु उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त,सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया,भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर पूर्णिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।