पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: कहा जाता है ज्यादा मुनाफा के चक्कर में मूल पैसे पर भी आफत आ जाती है । ऐसा ही एक मामला प्रखंड के व्यवसायिक मंडी बिरौली में देखने को मिला है, जहां के 10 मक्का व्यापारियों के 50260174 करोड़ रूपये का मक्का उधार लेकर कटिहार जिला के पोठिया के व्यापारी ने हाथ खड़े कर दिये हैं । इस संबंध में उस व्यापारी के खिलाफ व्यापारियों ने रूपये की वसूली के लिए एक आवेदन रूपौली थाना में देकर गुहार लगायी है । पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वह कानुनी कार्रवायी करेगी । यह बता दें कि बिरौली बाजार के तरूण जायसवाल, मो इस्तियाक, राजू जायसवाल, मनोज भगत, संजीव कुमार जायसवाल, योगेंद्र प्रसाद जायसवाल, मनोज कुमार मंडल, मनोज कुमार मंडल, संतोष जायसवाल, सुबोध जायसवाल एवं नरेंद्र जायसवाल मक्का की खरीद-बिक्री करते हैं। ये सभी व्यापारी किसानों से मक्का लेकर कटिहार जिला के पोठिया बाजार के मक्का व्यापारी पिता-पुत्र हिमांशु भगत एवं अर्जुन भगत से मक्का बिक्री कर रहे थे ।
अचानक पोठिया के मक्का व्यापारियों ने इन्हें उधार में दिये गए मक्का के पैसे देने से इनकार यह करके कर दिया कि वह जिसे मक्का देता था, वह उसका पैसा लेकर फरार हो गया है । पोठिया के व्यापारी द्वारा पैसे देने से इनकार किये जाने से यहां के सभी व्यवसायी परेशान हो उठे हैं । क्षेत्र के किसान लगातार उनके पास आकर अपना मक्का के पैसे मांग रहे हैं । अब स्थिति यह है कि ये सभी व्यापारी किसानों को पैसा देने के लिए परेशान हैं । इन व्यापारियों में तरूण जायसवाल के 2629092 लाख, मो इस्तियाक के 3120000 लाख, राजू जायसवाल के 4561141 लाख , मनोज भगत के 2969914 लाख, संजीव कुमार जायसवाल के 2279916 लाख, योगेंद्र प्रसाद जायसवाल के 1060000 लाख, मनोज कुमार मंडल के 1971600 लाख, संतोष जायसवाल के 1200000 लाख, सुबोध जायसवाल के 1 करोड़ 92 लाख रूपये एवं नरेंद्र जायसवाल के 1 करोड़ 14 लाख रूपये, कुल 50260174 करोड़ रूपये पोठिया के व्यापारी के यहां बकाया है । सभी व्यापारियों ने रोते हुए बताया कि वेलोग बर्बाद हो गए हैं, इतनी बड़ी राशि किसानों को वे कैसे लौटाएंगे, समझ से बाहर है । वेलोग इसी को लेकर थाना में आवेदन देकर राशि वसूली के लिए गुहार लगाई है । इधर पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस दिषा में कार्रवायी करेगी ।