पूर्णिया : नगर निगम वार्ड संख्या 34 कालीगंज महादलित टोला में विधायक निधि से निर्मित तीन सड़क का उद्घाटन विधायक विजय खेमका ने किया। उद्घाटन स्थल पर भाजपा अध्यक्ष चन्दन पासवान, महामंत्री प्रमोद केशरी तथा समाज सेवी सागर पासवान ने श्रीफल तोड़ा।
इस अवसर पर विधायक तथा बूथ सप्तऋषि ने कालीगंज वासियों के घर घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्रक तथा एनडीए सरकार की उपलब्धि का पत्र लोगों के बीच वितरित किया। विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। कालीगंज महादलित टोला में निर्मित इस सड़क से लोगों का आवागमन आसान हुआ है। कोरोना के संकट काल में केन्द्र की एनडीए सरकार के नेतृत्वकर्ता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीस लाख करोड़ की सहायता पैकेज से देश के सभी वर्गों के लोगों के घर घर तक सहायता पहुँचाने का काम किया है। आज उचित समय में लॉकडाउन का निर्णय कर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर लगाम लगाने का जो काम देश के प्रधानमंत्री ने किया है उस निर्णय की चर्चा दुनिया में हो रही है। घर घर संपर्क अभियान में मनोज सिंह मुन्ना, विजय साह, मुकेश मिश्रा, मिथुन दास, उमाशंकर सिंह, तापस रुद्रा, प्रमोद ऋषि एवं टोला वासी उपस्थित थे।