कटिहार, असद्दुर रहमान : कटिहार में इन दिनों मवेशी पालक परेशान है क्योंकि आये दिन लोगों की मवेशी चोरी हो रही है, शहर में तकरीबन दर्जन भर लोगों के मवेशी चोरी होने के बाद मवेशी पालको में नाराजगी देखी जा रही है ।
कटिहार गौशाला निवासी अर्जुन दास के अलावे कई लोगों की मवेशी चोरी हो चुकी है और इसे लेकर नगर थाने में चोरी को ले कर मामला भी दर्ज करवा चुके हैं। मवेशी पालको ने थाने में मवेशी चोरी की CCTV फुटेज भी जमा की है। जिसमे मवेशी चोरी करते दो लोगों को देखा भी जा सकता है। सभी साक्ष प्रस्तुत करने के बावजूद इसपर कोई कार्रवाई नहीं होने से मवेशी पालको में नाराजगी है और जिला प्रशासन से चोर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।