पूर्णिया : कल दिनांक 25.04.2024 के रात्रि 01:00 बजे थाना चौक रूपौली स्थित पूर्णिया चेक पोस्ट पर उड़ानदस्ता टीम अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस बल के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या-BR11H9974 में 10,00,000/- (दस लाख) रूपया बरामद किया गया है जिसे जप्त कर लिया गया है।
उस वाहन में दो व्यक्ति बैठे थे। नाम एवं पता पूछने पर उन्होनें अपना नाम सूर्यप्रकाश जायसवाल पिता बालमुकुंद जायसवाल सा० डुमरी थाना टीकापट्टी, महरवीर मंडल पिता सहदेव मंडल सा० रामदेरी तथा चालक सनोज कुमार पिता स्व० उपेन्द्र राय सा० बिरोली मंगल बताया।
सूर्यप्रकाश जायसवाल ने बताया कि यह 10,00,000/- (दस लाख) रूपया मेरा है। इस संबंध में आयकर अपायुक्त (अन्वेषण भागलपुर), अध्यक्ष जिला शिकायत निवारण समिति-सह-उपविकास आयुक्त महोदय पूर्णिया, नोडल पदाधिकारी महोदय अनुश्रवण कोषांग पूर्णिया एवं वरीय पदाधिकारी को सूचित की गयी है। इस संदर्भ में इनकम टैक्स पदाधिकारी द्वारा पूछताछ कर उचित कार्रवाई की जा रही है।