जम्मू, कठुआ: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद एक बार फिर सिर उठाता दिख रहा है। कठुआ जिले में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर हमला किया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए और 5 अन्य घायल हुए हैं। यह पिछले एक महीने में क्षेत्र में हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला है। सेना के सूत्रों के अनुसार, यह हमला दोपहर लगभग 3:30 बजे लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बडनोटा में हुआ, जब सैनिक एक पहाड़ी इलाके में गश्त कर रहे थे। आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर स्नाइपर गन से फायरिंग की। कश्मीर टाइगर्स नामक आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह संगठन प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद की एक शाखा माना जाता है। सुरक्षा एजेंसियों को पिछले कुछ दिनों से हमले के इनपुट मिल रहे थे, विशेषकर हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की बरसी के मद्देनजर। इस हमले में 3 से 4 आतंकियों के शामिल होने की आशंका है, जो हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करके आए थे।
यह घटना जम्मू क्षेत्र में बढ़ते आतंकी हमलों की श्रृंखला का हिस्सा है। जून से अब तक यहां कम से कम 8 ऐसे हमले हुए हैं जिनमें सुरक्षाबलों और आतंकवादियों का सामना हुआ। सेना आतंकियों की तलाश में हेलीकॉप्टर, स्निफर डॉग्स, UAV और मेटल डिटेक्टर का उपयोग कर रही है। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। राज्य और केंद्र सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आतंकवाद से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।