पूर्णिया : पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय वीर जवानों के निमित्त एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय टाउन हॉल परिसर में स्थित शहीद स्मारक मे सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत वीर सैनिकों को नमन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापुष्प अर्पित किया तथा शहीदों के आत्मा की शांति हेतु कार्यक्रर्ताओ ने दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, सदर विधायक विजय खेमका उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीर जवानों को लेकर हम सबो को पीड़ा है। हमारे वीर जवान चीनी सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर करने को लेकर दृढ़ संकल्पित थे। सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश हमने अपने वीर जवानों को खो दिया। मै उनके बलिदान को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नही होगा। हमारे पास राजनीतिक इच्छाशक्ति है और हमारी सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि सीमा पर हुई झड़प में हमारे वीर सैनिक शहीद हुए हैं हमारे वीर सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री जी ने पहले ही कहा है कि हम शांति से वार्तालाप करना चाहते हैं लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उन्हें छोड़ेंगे भी नही साथ ही उन्होंने पूरे भारत वासियों से अपील किया कि हम लोगों को चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए ताकि उन्हें आर्थिक दृष्टि से भी परास्त किया जा सके।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, सदर विधायक विजय खेमका, भाजपा नेता प्रफुल्ल रंजन वर्मा, तारा साह, मनोज सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, अनन्त भारती, जिलामंत्री सन्तोष चौरसिया, पंकजा कुमारी, मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश, वीणा सूद, अनिता कुमारी, अर्चना साह, मीनाक्षी सिन्हा, सत्यम श्रीवास्तव, सुमित सिंह, हरे कृष्ण प्रकाश, उषा दास, पूजा कुमारी, सुजीत सिंह, संजय कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, मिथलेश रॉय, अमृत चौरसिया, बंटी यादव, मिथिलेश राय, सुजीत सिंह, सूर्य प्रकाश झा, शशिकांत कुमार, भानु आदित्य, अभिषेक बुंदेला, अभ्यम लाल, रितेश कुमार आदि उपस्थित थे।