पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री श्री नितीश मिश्रा से मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की आगमन भूमि रानीपतरा सर्वोदय आश्रम गाँधी चबूतरा को गाँधी सर्किट से जोड़ने तथा पूर्णिया सिटी स्थित प्राचीन जगरनाथ मंदिर एवं गुरुनानक देव पुराना गुरुद्वारा को पर्यटन रोड मैप से जोड़कर पर्यटकीय सुविधा का निर्माण के साथ तीनो स्थानों का जीर्णोद्धार करने का आग्रह किया l विधायक ने कहा सर्वोदय आश्रम में संत बिनोवा भावे जी का प्रवास हुआ तथा गाँधी पुस्तकालय में देश विदेश के साहित्यकारों द्वारा लिखित पुस्तक का संग्रह है जिसे संरक्षित करने की आवश्यकता है l श्री खेमका ने पूर्णिया सिटी सौरा नदी के तट पर स्थित प्राचीन जगरनाथ मंदिर जिसे विभाग द्वारा रोड मैप से जोड़ा गया है तथा गुरुनानक देव गुरुद्वारा को पर्यटन रोड मैप से जोड़कर दोनों धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल का विकास करने का आग्रह पत्र मंत्री को दिया l
जगरनाथ मंदिर में लगभग हजार वर्ष पुराना शिलालेख है तथा गुरु नानक देव जी ने यात्रा क्रम में पूर्णिया सिटी पुराना गुरुद्वारा में एक रात विश्राम किया था, उसका प्रतिक चिन्ह अब तक है इन बातों की जानकारी से विधायक ने मंत्री जी को अवगत कराया l पूर्वोत्तर एवं सीमांत क्षेत्र से आनेवाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए रानीपतरा सर्वोदय आश्रम गाँधी चबूतरा तथा पूर्णिया सिटी जगरनाथ मंदिर एवं गुरुनानक देव गुरुद्वारा पर्यटन को रोड मैप से जोड़कर पर्यटकीय सुविधा का निर्माण तथा ऐतिहासिक स्थल का जीर्णोद्धार करने का आग्रह विधायक ने किया l माननीय मंत्री नितीश मिश्रा जी ने इस दिशा में शीघ्र ही सकारात्मक पहल का विश्वास विधायक को दिलाया l
Tiny URL for this post: