सहरसा, अजय कुमार: जिले के विद्युत अवर प्रमंडल सिमरी बख़्तियारपुर द्वारा उपभोक्ताओं को फरमान जारी कर कहा कि अब ऐसे उपभोक्ता जिनके पास दो हजार से उपर का बिजली बिल बकाया है और वे जमा नहीं कर पा रहे हैं तो उनका विद्युत कनेक्शन सीधे काटने की पहल शुरू कर दी गई है। विभागीय आदेश पर बिजली विभाग ने नगर परिषद क्षेत्र सहित विभिन्न पंचायत में यह अभियान चला रही है। दो हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं की सूची बनाकर विभाग ने उनका कनेक्शन काटने की तैयारी कर ली है। यहीं नहीं बिजली कनेक्शन काटने के बाद उनसे बकाया वसूली के साथ जुर्माना की राशि वसूल कर रिकनक्शन किया जाएगा। बिल निर्गत होने के एक सप्ताह के भीतर उपभोक्ताओं को हर हाल में बिजली बिल जमा करना होगा। सहायक विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि तीन-चार माह तक बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता डिफाल्टर की श्रेणी में आ जाता है। वैसे लोगों का कनेक्शन काटने के साथ उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें रि-कनेक्शन लेने में भी परेशानी उठानी पड़ेगी।
उपभोक्ताओं को सचेत करने हेतु माइकिंग कर हेडक्वाटर के आदेश पर बिजली विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में माइक व लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार कर लोगों को सचेत किया जा रहा है।उन्होंने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं के पास दो हजार से अधिक बिजली बिल का बकाया है वे अविलंब जमा कर दें। अन्यथा उनका विद्युत कनेक्शन काट दी जाएगी। विद्युत कनीय अभियंता बृजेश कुमार ने बताया कि प्रचार-प्रसार का यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा।उन्होंने बताया बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल जमा नहीं करने पर उनका कनेक्शन कट जाएगा उन्हें रि-कनेक्शन लेने के लिये घरेलू सिगल फेज में 118 रुपए अतिरिक्त देना होगा। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बकाया राशि की सूची जारी कर कहा है कि भटोनी -72,14,869 तरियामा-चकभारो में 1,36,56,683 रायपुरा-86,43,139,महखड़-58,27,103 सरडीहा-73,26,057, नप सिमरी बख्तियारपुर में 3,52,19,352 बकाया है।