पूर्णिया : 26 जून को कई पत्रकारों के साथ गाली-गलौज, मोबाइल छीनना तथा पकड़ कर थाने ले जाना के हट दरोगा वीरेंद्र सिंह को महंगा पड़ गया। पूर्णिया पुलिस एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने जांच रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। बताते चले की 26 जून को कई पत्रकारों को न्यूज़ कवरेज के दौरान ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर तथा सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह द्वारा गाली गलौज की गई थी तथा पकड़ कर थाने ले जाया गया था एवं उनके मोबाइल छीन लिए गए थे। उन लोगों को केस कर हाजत में बंद करने की धमकी दी थी। इसके बाद पूर्णिया जिले के पत्रकारों में काफी नाराजगी एवं उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आक्रोश हो गया था। मीडिया को चौथा स्तंभ माना जाता है। इस मामले को लेकर पूर्णिया के डीआईजी से मिल कर शिकायत करने के लिए सभी पत्रकार गए थे। संयोग वश पूर्णिया एसपी भी वहीं पर थे। पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल को डीआईजी विकास कुमार जी के द्वारा बुलाया गया और उनसे सारी बातें सुनी गई तथा समझी गई। पूर्णिया डीआईजी विकास कुमार तथा पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा इन बातों को सुनकर अचंभित थे। उन्होंने कहा कि सदर डीएसपी पुष्कर कुमार को जांच करने को कहा गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई अवश्य ही की जाएगी। वैसे तो सारे पत्रकार और पत्रकार संगठन के लोग वहां एकता के साथ खड़े थे।
परंतु पांच लोगों के प्रतिनिधि मंडल को बात करने के लिए आमंत्रित किया गया। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो राजीव कुमार ,प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्यूरो अरुण कुमार, दैनिक भास्कर के प्रभारी मनोहर कुमार एवं प्रेस क्लब पूर्णिया के सचिव प्रशांत चौधरी मौजूद थे। पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पूर्णिया डीआईजी विकास कुमार एवं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने काफी सकारात्मक ढंग से बातचीत की एवं भरोसा दिलाया की जांच के आधार पर अगर दोषी पाए जाएंगे तो करवाई होगी। आज पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने जानकारी दी की जांच रिपोर्ट एवं साक्ष्य के आधार पर एसआई वीरेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर के खिलाफ जांच रिपोर्ट एवं कार्यवाही के लिए आवेदन की कॉपी ऊपर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। इस खबर के सुनते ही सारे पत्रकारों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा की पत्रकारों की गरिमा को बीच सड़क पर तार तार किया गया था। पत्रकार चौथा स्तंभ है और समाज का आईना है। जिला के डीआईजी विकास कुमार एवं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा जी के प्रति प्रेस क्लब पूर्णिया तथा पूर्णिया के सभी पत्रकार आभारी हैं कि उन्होंने पत्रकारों के मर्म को समझते हुए उचित जांच कर कार्रवाई की। इसके लिए पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों का विशेष आभार तथा सम्मान है।