पूर्णिया : आईएमए पूर्णिया ब्रांच ने विगत १९ मार्च २३ को अपना अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को गुप्त मतदान के द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुना था। ९ अप्रैल को पदभार ग्रहण समारोह सह वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान समारोह बहुत ही अनूठे रूप से खुशी,भाईचारा, उत्साह, गायन, नृत्य और लाजवाब, सुरुचिपूर्ण भोज के साथ संपन्न हुआ। लगभग १० वर्षों बाद आईएमए हाल में भारी भीड़ में और उल्लास देखने को मिला। हर कोई इन पलों को कैमरे में कैद करना चाहते थे। समारोह के लिए आईएमए हॉल को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया। किसी को कोई तकल्लीफ न हो, खास समिति पलपल मॉनिटरिंग कर रही थी। समारोह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम करी मेहनत के बाद पूर्व निर्धारित थी, और निर्धारित सदस्य अपनी पूरी जिम्मेवारी मुस्तैदी के साथ निभा रहे थे। सभी सदस्यों को सूचित करना, उन्हें हॉल तक लाना, उनका पूरा पूरा ध्यान रखना, खान पान और सम्मान में कोई खलल न हो, विभिन्न समितियां उसके लिए लगी हुई थी।
समारोह की शुरुवात तीनों नवनिर्वाचित पदाधारको को आसान/ मंच पर आदर पूर्वक ले जाने से शुरू हुई। तत्पश्चात मुख्यतिथियों, राज्य आईएमए उपाध्यक्ष डा सुनील कुमार सिंह, राज्य आईएमए सचिव, डा अशोक कुनार, क्षेत्रीय अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक डा बिजय कुमार और सिविल सर्जन डा अभय प्रकाश चौधरी को मंच पर आदरपूर्वक लाया गया। मंचासिन सभी अतिथियों का शॉल और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। राष्ट्रीय गान के बाद मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके विधिवत उद्घाटन किया गया। राज्य मुख्यालय से आए पदाधिकारियों ने आईएमए का मेडल पहना कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को पदभार दिलाया। उसके बाद एक-एक कर सभी वरिष्ठ सदस्यों को मंच पर लाकर शाल और बुके से सम्मानित किया गया। जो वरिष्ठ सदस्य बहुत दिनो से आईएमए हॉल आना बंद कर दिए थे और उन्हें लगभग भुला दिए गए थे, उन्हे सम्मान मिलते और देते हुए देखकर हॉल के सभी सदस्य खुश और भावविभोर थे।
Tiny URL for this post: