पूर्णिया : देश में बढ़ते आतंकवाद और हिंदुओं पर हो रहे हमलों से चिंतित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पूर्णिया शाखा और राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से कुछ मांगें रखी हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में हुए आतंकी हमले में 10 तीर्थयात्रियों की मौत और 32 के घायल होने की घटना को लेकर चिंता व्यक्त की गई है।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष विनोद लाल और जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मोनू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकियों द्वारा हिंदू तीर्थयात्रियों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इससे पता चलता है कि देश में आतंकवादियों का मनोबल बढ़ रहा है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उनकी प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
- रियासी हमले के आरोपियों को चिन्हित कर फांसी की सजा दी जाए
- मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख और घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए
- तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मोनू ने बीते दिन कठुआ में दो आतंकियों को मार गिराने पर पाकिस्तान को मुहँ तोड़ जवाब कहा और एक भारतीय सेना को वीर गति प्राप्त होने पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार को मांग पत्र सौपने वाले शिष्टमंडल में प्रान्त अध्यक्ष बीनोद लाठ, जिला अध्यक्ष मनोज मोनू, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह, राष्ट्रीय बजरंग दल पूर्णियाँ पूर्व अध्यक्ष सोनू सिंह, महामंत्री सचिन कुमार, गोबर्धन कुमार, नन्हे दास, मुकेश कुमार, अमरजीत यादव सम्मलित थे।