पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: जबतक पिछडे शिक्षित नहीं होंगे, तबतक वे अपने अधिकार एवं कर्त्तब्य को समझ नहीं पाएंगे। उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कही। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी मोहनपुर आए थे। वे शिवचर्चा के उदघाटन में भाग लेने मोहनपुर आए थे। उसी दौरान वे थोडी देर के लिए गुरूकुल लार्ड शिवा शिक्षण संस्थान में आए थे तथा उन्होने वहीं पर राजनीतिक चर्चाएं की थीं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आगे बढना है तो अपने बच्चों को शिक्षित करें, तभी पिछडापन जैसे जाल से आगे निकल पाएंगे।
शिक्षा ही एक ऐसा मार्ग है, जो लोगों को विकास के पथ पर अग्रसर करता है। इसलिए सभी लोग अपने-अपने बच्चों को भूखे पेट रहकर भी पढाएं तथा लायक बनाएं। उन्होंने किसी भी राजनीतिक बातों से परहेज करते हुए कहा कि वे बस अपनी पार्टी को आगे बढाने के लिए लगे हुए हैं, समय आने पर ही कुछ कहा जाएगा। इस अवसर पर शिक्षण-संथान के प्रधान आतीश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: