पूर्णिया : कल मंगलवार दिनांक 30.04.2024 को जानकीनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सुचना मिली कि ग्नम लादुगढ़ मुझैला भित्ता टोला स्थित बांसबाड़ी मकई खेत में दो व्यक्ति स्मैक का खरीद – बिक्र कर रहें है। अभियुक्त कि गिरफ्तारी एवं स्मैक की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ मुझैला भित्ता टोला स्थित बांसबाड़ी / मकई खेत में छापेमारी किया गया तो छापेमारी के दौरान मकई के खेत से दो व्यक्ति . अरबिंद कुमार यादव पिता-राजकुमार यादव मुझेला थाना बी० कोठी निवासी l और बिरबल कुमार पिता वकील यादव ग्राम-लादुगढ़ मुझैला थाना-जानकीनगर निवासी को पकड़ा गया तथा पकड़ाये व्यक्तियों का विधिवत तलाशी ली गयी तो उनके पास से 2..50 ग्राम एवं 2..66 ग्राम स्मैक ( कुल 5.16 ग्राम स्मैक) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को कार्यवाई करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।