सहरसा, अजय कुमार: जिले के बनमा ईटहरी ओपी में अंचलाधिकारी रंजीत कुमार एवं ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार भगत की मौजूदगी में जनता दरबार आयोजित की गई. जिसमें क्षेत्र के तेलियाहाट, सरबेला एंव जमालनगर से कुल 4 मामले आए. मौजूद कर्मचारी ने दोनों पक्षों के कागजात देखने के बाद 2 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया. मालूम हो कि बढ़ते भूमि विवाद पर लगाम लगाने के लिए प्रत्येक शनिवार के दिन ओपी परिसर में जनता दरबार आयोजित की जाती है ताकि जल्द से जल्द भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन हो सके.