सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का जनाधार बढाने और संगठनात्मक विस्तार को लेकर जाप कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को क्षेत्र के शिवपुर गांव स्थित बाबा बिसुराउत के प्रागंण में पंचायत अध्यक्ष गोपाल चौधरी की अध्यक्षता व समिति सदस्य आजाद कुमार के संचालन में आयोजित हुई। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार पर विशेष चर्चा कर पार्टी के सरंक्षक व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के जन सेवा को गांव गांव तक पहुंचाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। जबकि काशनगर पंचायत में विभिन्न पदों पर कार्यकर्ताओं को मनोनीत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव शशिभूषण यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष दीपक मिश्र, जिलाध्यक्ष रंजन यादव, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष कपिलदेव यादव, विक्रम यादव, नरेश निराला, नागेंद्र यादव, भूषण कुमार, राहुल कुमार यादव, अनवर आलम, शिवम मिश्रा, सुधीर महतो, अजय रजक, फूलचंद ठाकुर, रंजीत साह, तीलो साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।