सहरसा, अजय कुमार: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहरसा जिला के पूर्व सचिव एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य शहीद जयप्रकाश यादव की 28वी पुण्य स्मृति उनके पैतृक गांव सलखुआ में स्मारक भवन पर सैकड़ों कार्यकर्ता ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया। मालूम हो कि जयप्रकाश यादव की हत्या 7 अप्रैल 1995 को अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। इस इलाके में गरीबों पीड़ितों दलितों और वंचितों की एक मजबूत आवाज थे कामरेड जयप्रकाश यादव। आज भी उनके बताए हुए मार्ग पर चलने वाले और लाल झंडा को मजबूती से थामने वाले हजारों कार्यकर्ता हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और बनमा इटहरी के अंचल मंत्री कामरेड विनय कुमार वर्मा ने झंडोत्तोलन की।
सर्वप्रथम मूर्ति पर माल्यार्पण शहीद का० जयप्रकाश यादव के अनुज एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य तथा राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड ओमप्रकाश नारायण तथा उनकी पत्नी संगीता प्रकाश ने पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर स्थानीय पूर्व मुखिया मिथिलेश विजय, स्थानीय सरपंच सूर्यनारायण यादव, पार्टी के नेता राजकुमार चौधरी,उमेश पोद्दार उमेश चौधरी, अमर कुमार पप्पू, शंकर कुमार जय किशोर महाशय, सीताराम सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: