पूर्णिया,अभय कुमार सिंह रूपौली प्रखंड के कोयली सिमड़ा पूरब पंचायत के कोशकीपुर गांव में शुक्रवार को श्रीश्री 108 बूढ़ी माता पूजनोत्सव को लेकर कलश यात्रा निकाली गई । इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने भाग लिया । इसका आयोजन गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित बजरंगबली मंदिर में हो रहा है तथा यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा । इस संबंध में आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यहां हर वर्ष बूढ़ी माता की पूजा-अर्चना को लेकर कलश यात्रा निकाली जाती है ।
इस पूजनोत्सव के लिए बाहर से विद्वान पंडित बुलाए जाते हैं । कलश यात्रा यज्ञ स्थल से किनलती है तथा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए, कारी कोसी नदी में जल भरकर महिलाएं फिर से यज्ञ स्थल पर आकर समर्पित कर देती हैं । इस तरह के आयोजन से गांवों में आध्यात्मिक चेतना का संचार होता रहता है । लोगों में नैतिकता जगती है । कुछ इसी को लेकर इसका आयोजन हमेशा होता रहता है । मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।