पूर्णिया: पूर्णिया के धमदाहा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुग की बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी वृद्ध मां को हथौड़े से पीट कर हत्या कर दी। इस घटना में उसका साथ दे रही थी उस कलयुग की बेटे की पत्नी। मां को बचाने गए छोटे बेटे एवं उसकी पत्नी को भी इन लोगों ने नहीं बक्सा और हथौड़े से मार कर घायल कर दिया। घटना धमदाहा थाना के इटहरी गांव की है। बुजुर्ग महिला का नाम ललिता देवी है तथा उनके पति परमानंद भगत हैं, महिला की उम्र लगभग 70 वर्ष थी। घायल बेटे का नाम आलोक भगत तथा उसकी पत्नी का नाम मधु देवी है, यह दोनों अभी वेंटिलेटर पर हैं तथा जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
हत्यारा बेटा कृष्णा जायसवाल तथा उसकी पत्नी पूजा देवी घटना करने के बाद से ही फरार हैं। मृतक के पति परमानंद भगत तथा बेटे आलोक भगत ने बताया कि दोनों पति-पत्नी ने मिलकर एक जमीन के लिए हत्या की है। दोनों बेटों को दो मंजिला मकान में हिस्सा करके पहले से दिया हुआ है। मां पिता के नाम से ढाई एकड़ की जमीन है, जिसे वह बार-बार बोल रहा था कि बटवारा कर दो और हमें हमारा हिस्सा दे दो। कुछ दिनों से दोनों यहां नहीं थे। मेरा बेटा अपने ससुराल में था, वहां से आने के बाद इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर जांच प्रारंभ कर दिया है।