सहरसा/अजय कुमार: पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के दिशा-निर्देश पर जिलें पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।उसी क्रम में सोमवार को समय करीब सुबह 04:00 बजे कनरिया अपर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम-कठडुमर टोला इजराहा के दीपक यादव पिता हकीम यादव एवं हकीम यादव पिता स्व राजो यादव दोनों कठडुमर टोला इजराहा, थाना-कनरिया निवासी किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने घर में अवैध हथियार रखा हुआ है।प्राप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्यवाई हेतु सशस्त्र बल के साथ ग्राम-कठडुमर टोला इजराहा दीपक यादव एवं हकीम यादव के घर पहुँचा तथा घर का घेरा बंदी कर छापामारी की गई।
तो उसके घर से एक देशी 315 रायफल,एक देशी कट्टा एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद कर दोनों अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कनरिया थाना कांड संख्या-02/24 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी के दौरान एक देसी 315 रायफल,एक देशी कट्टा,दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।छापामारी टीम में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी शामिल रहे।