पूर्णिया: जहां चारों ओर शहर में हर मंदिर और चौक-चौराहों पर रामलाल के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजन हो रहा था, इसी क्रम में भट्ठा बाजार के चित्रवाणी वाले सिनेमा हॉल चौक पर स्थानीय लोगों ने तथा दुकानदारों ने मिलकर खीर और खिचड़ी का वितरण किया। इस मौके पर सर्वप्रथम राम जी की बड़ी सी तस्वीर को आरती तथा अगरबत्ती दिखाकर प्रणाम किया गया एवं जय श्री राम का जय घोष किया गया।

फिर प्रसाद पूजन के उपरांत दोपहर के 1:00 से शाम के 6:00 बजे तक खीर और खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। 1000 से ज्यादा लोगों ने इस प्रसाद का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिन्होंने अपनी सहभागिता निभाई उसमे उमेश कुमार, भरत कुमार, चंदन शर्मा, कुंदन कुमार, राजा रॉय, आशीष कुमार, अनिल रॉय, शुभम कुमार इत्यादि मौजूद थे।