किशनगंज: Kishanganj पर्व एवं त्योहारों को देखते हुए अपराध नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए जिला पुलिस मुख्यालय ने कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है। इस कंट्रोल रूम से शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों की लाइव तस्वीरों को निगरानी में रखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि पर्वों और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
कंट्रोल रूम की निगरानी से अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। साथ ही, शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है। पुलिस ने अपराधों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है।
ये अभियान त्योहारों के दौरान लगातार चलते रहेंगे ताकि लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने आस-पास की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।