तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पूर्णिया पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में मद्य निषेध अभियान के क्रम में सघन वाहन चेकिंग एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि दालकोला (पश्चिम बंगाल) से विदेशी शराब की बड़ी खेप दो ट्रक से आनेवाली है।
प्राप्त सूचना के अलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर के नेतृत्व में शराब तस्करो की गिरफ्तारी एवं शराब बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम के सदस्यों के द्वारा सुबह से घेरा डाल कर शराब तस्करों को दबोचने हेतु पुलिस तैनात कर दी गई तथा सदर थानाध्यक्ष, पुलिसकर्मियों एवं सशस्त्र बल के साथ सघन वाहन जाच प्रारम्भ किया गया | इसी बीच दस चक्का ट्रक के चालक एवं खलासी पुलिस बल को देख ट्रक खड़ी कर भागने का प्रयास करने लगे जिसे खदेड़ कर पकड़ अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया | पूछताछ के क्रम में पकाडाये अपराधी ने अपना नाम विघुत विश्वास (चालक) एवं देवकांत विश्वास उर्फ देबु (खलासी) बताया | तदोपरान्त ट्रक को कब्जे में लेते हुए उसकी तलाशी लेने पर उक्त ट्रक में त्रिपाल से ढ़ककर 50 लीटर वाला काला एवं ब्लू रंग के 160 गैलन में कच्चा स्प्रिट कुल मात्रा-8000 लीटर को बरामद किया गया।
पकड़ाये अपराधियों द्वारा बताया गया कि शराब के बड़े खेप को मुजफफरपुर पहुचॅने के बदले शराब तस्करों द्वारा उन्हें 5000/- रुपये दिया गया है।
पूछताछ के क्रम में मुकेश कुमार उर्फ गुड्डु शराब तस्कर द्वारा बताया गया कि अवैध शराब का यह बड़ा खेप नेता जी नाम के व्यक्ति के कहने पर पश्चिम बंगाल(दालकोला) के संतोष कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा ट्रक में विदेशी शराब को लोड कराया गया तथा मुजफ्फरपुर जिला के बाईपास पहुच कर फोन करने पर किसके पास अनलोड करना है बताया जाएगा, इस काम को करने हेतु इसे अच्छी खासी रकम देने की बात बोली गयी है।