किशनगंज: Latest Kishanganj News किशनगंज में 23 से 25 सितंबर तक जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के कलाकार और प्रतिभागी विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। उत्सव में शामिल विधाएं हैं: लोकगीत (समूह/एकल), समूह लोक नृत्य/एकल लोक नृत्य, कहानी लेखन, कविता, चित्रकला (पेंटिंग), वक्तृता, लघु नाटक (एकांकी नाटक), शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटकी शैली), शास्त्रीय वाद्य-वादन (सितार, गिटार, बासुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, वायलिन, सारंगी, शहनाई और पखावज), हारमोनियम (सुगम), शास्त्रीय नृत्य, मूर्तिकला एवं छायाचित्र।
इच्छुक प्रतिभागी अपना आवेदन प्रपत्र पूर्ण बायोडाटा के साथ समाहरणालय स्थित जिला सामान्य प्रशाखा, किशनगंज में जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ उम्र संबंधी प्रमाण-पत्र भी संलग्न करना होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2024 है और समय अपराह्न 5:00 बजे तक है।