पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हेतु लायन्स क्लब आफ पूर्णिया ग्रेटर के अध्यक्ष लायन संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में भारत स्काउट एवं गाइड जिला स्कूल पूर्णिया परिसर में 5 आम 6 मोहागनी तथा गुलमोहर, अमलतास के 17 सत्रह पौधे लगाए। लोगों ने जल जीवन हरियाली तथा पृथ्वी बचाओ पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प अभिव्यक्त किया।
इस अवसर पर लायन्स क्लब आफ पूर्णिया ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष लायन नित्यानंद कुमार, पीआरओ लायन सागर कुमार दास, लायन अखिलेश कुमार सिंह, लायन ललिता कुमारी, जिला स्कूल पूर्णिया के प्रधानाचार्य नवल किशोर साह के साथ उप प्रधानाचार्य भुवनेश्वरी प्रसाद यादव, रंगकर्मी शशिकांत और संजय, भारत स्काउट एवं गाइड के डीओसी दिवाकर कुमार, सचिव अरुण कुमार के अतिरिक्त सेंट्रल बैंक के सेवा निवृत्त पदाधिकारी पवन कुमार साह भी उपस्थित रहे। क्लब प्रेसिडेंट लायन संजय कुमार सिंह ने साथ सहयोग के लिए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।