पूर्णिया: विगत दिनांक 23.06.2024 को अमौर थानांतर्गत रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के प्रयास को नाकाम किया है। लगभग सुबह 03:05 बजे, वाहन चेकिंग के क्रम में पलासा चौक की तरफ रोटा की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी तेजी से आ रही थी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर कार चालक ने गाड़ी को और तेज कर दिया और वापसी की तरफ भागने लगा। सरकारी वाहन से पीछा करते हुए फकीर टोली पुल के पास पहुंचे तो करीब 100 मीटर पीछे बेलगछी गाँव की तरफ जानेवाली कच्ची सड़क के बगल के खेत से चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
उक्त गाड़ी की विधिवत तलाशी ली गयी तो उक्त कार के डिक्की एवं सीट के नीचे से कुल 254.550 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। पूर्णिया पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से अवैध शराब के कारोबार पर एक बड़ा प्रहार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे शराब तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं और जनता से भी सहयोग की अपील करते हैं।