पूर्णिया, विष्णु कांत चौधरी : धमदाहा प्रखंड कार्यालय परिषर में पंचम वित्त योजना मद से बनाए जा रहे व्यावसायिक भवन निर्णन कार्य को लेकर स्थानीय लोगो ने सवाल उठाने शुरू कर दिए है ।ज्ञात हो कि प्रखंड कार्यालय द्वारा व्यावसायिक भवन जो कि बी आर सी कार्यालय के आगे निर्माण किया जाना है उस पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे है ।
स्थानीय बुद्धिजीवियों की माने तो उंक्त भवन निर्माण मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के ठीक सामने बनाए जाने से कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ेगा बताते चले कि जिस स्थान पर भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है महज पांच मीटर की दूरी पर उच्च विद्यालय एवम विद्यालय परिषर स्थित बालिका छात्रावास है जहां करीब एक सौ छात्राए रहती है तो वही मुख्यालय होने के नाते मैट्रिक एवम इंटर के अनुमंडलीय स्तर के परीक्षा केंद्र बनाए जाते है हालांकि मुख्यालय से महज पचास मीटर की दूरी पर इंटर एवम मैट्रिक के चार सेंटर है जिसमे बी एन सी इंटर कॉलेज, बी एन सी डिग्री कॉलेज मध्य विद्यालय तथा उच्च विद्यालय शामिल है ।परीक्षा के समय मुख्यालय में हजारों की संख्या में छात्राएं एवम अभिभावकों का जमावड़ा होता है साथ ही धमदाहा से कुआँरी जाने का एकमात्र मुख्य पथ होने के साथ ही मुख्यालय के व्यस्ततम इलाकों में शुमार है जहां अनुमंडल कार्यालय से लेकर प्रखंड ,अंचल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ के साथ ही मुख्यालय के सबसे बड़े राजस्व हाट स्थित है जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगो की आवाजाही लगी रहती है तथा प्रतिदिन लोगो को भीड़ की समस्या से जूझना पड़ता है वावजूद इसके इन सब बातों को दरकिनार कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किए जाने की बात बता रहे है स्थानीय लोग तो वही बुद्धिजीवियो में इस बात की चर्चा भी जोरो पर है कि सरकारी भूमि काअनैतिक तरह से उपयोग किया जाना धमदाहा वासियो के लिए परेशानी का सबब बन सकता है मसलन आने वाले कुछ वर्षों में धमदाहा स्वर्णिम विकास की ओर अग्रसारित हो रहा है जहां सरकारी कार्यालयों की आवश्यकताओं से इनकार नही किया जा सकता है तब फिर भूमि की आवश्यकता होने पर जमींदारों की भूमि का अधिग्रहण की बाते सामने आएगी एक तरफ सरकारी भूमि का अनैतिक तरह से उपयोग किया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ भूमि अधिग्रहण कि बाते स्थानीय लोगो को हजम नही हो पा रही है उदाहरण स्वरूप बताते है कि अनुमंडल के व्यवहार न्यायालय के भूमि अधिग्रहण का मामला अभी सुलझ नही पाया है जो कि धमदाहा के विकास की राह में रोड़े बनकर खड़ा है तो वही प्रखंड कार्यालय अपने भूमि का दुरुपयोग कर धमदाहा के विकाश को और पीछे की तरफ धकेलने की ओर इशारा कर रहा है ।