पूर्णिया : आज के लोकसभा इलेक्शन में जिला प्रशासन के द्वारा लगातार प्रेस रिलीज द्वारा जानकारी देना तथा लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा प्रेस रिलीज जारी करना सराहनीय रहा। लगातार सूचना मिलने से हम लोग सभी पत्रकारों को ब्रेकिंग न्यूज़ मिलती रही। सभी पत्रकार साथी लगातार अपनी तरफ से कवरेज कर रहे थे।हर कोई इस गर्मी में भी अपने ड्यूटी को निभाते रहे । चौकस रहे। सभी पत्रकार साथियों ने भी मतदान किया।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी मतदान किया। पुलिस एवं सेना की फोर्स की मेहनत तथा आम जनों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान में भाग लेने को लेकर सभी को प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने बधाई तथा धन्यवाद दिया है। लोकतंत्र का यह महापर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पूर्णिया में। इतनी गर्मी में भी आम जनों द्वारा घर से निकल कर वोटिंग के लिए आना प्रेरणादायक रहा।
पूर्णिया जिले के सभी प्रत्याशियों तथा उनके कार्यकर्ताओं द्वारा भी सम्मानजनक रूप से शांतिपूर्ण माहौल में इस लोकतंत्र के महापर्व को मनाया गया। इसके लिए भी सभी प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों को बहुत-बहुत बधाई। सभी मां बहनों बेटियों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कई सामाजिक संगठनों एवं सामाजिक व्यक्तियों द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाए गए। जिसका सफल नतीजा इस गर्मी में भी देखने को मिला। जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन तथा सभी पत्रकार साथियों ,आमजनों को प्रेस क्लब पूर्णिया की ओर से अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने बहुत-बहुत बधाई दी है।