पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : पूरे प्रखंड में गर्मी एवं लू को धता बताते हुए कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकसभा का चुनाव शांति पूर्ण एवं उल्लास वातावरण में संपन्न हो गया । सभी प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद हो गया है । इस दौरान डीसीएलआर विनय कुमार, सीओ शिवानी सुरभि, बीडीओ अरविंद कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष रूपौली के मो अमजद अली, टिकापट्टी के अमित कुमार, मोहनपुर के रणजीत कुमार, अकबरपुर के अनुज राज सहित अन्य पदाधिकारी पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते दिखे ।
कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है, यद्यपि बहदूरा केंद्र पर एक महिला गर्मी से जरूर बेहोश हो गई थी । टीकापटी पुलिस ने तीनटंगा गांव के उत्तम कुमार को एक निर्दलयी प्रत्याशी के पर्चा के साथ प्रचार करते पकड़े जाने पर उसे हिरासत में ले लिया था, जिसपर आचार संहिता का मामला दर्ज हुआ है ।
सभी मतदाताओं में मतदान करने का उत्साह इतना था कि वे सुबह पांच बजे से ही लाइन में लग गए थे । मतदान सुबह सात बजे से षुरू हुआ, तबतक सैकडो की संख्या में मतदाता लाइन में लग चूके थे । दिन के लगभग दस बजे तक मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई । दिन के तीन बजे के बाद फिर से मतदान केंद्रों पर भीड़ जमा होने लगी तथा मतदाता कतारबद्ध होकर मत गिराते नजर आए । इनमें खासकर रईस एवं बुद्धिजीवी वर्ग एक-एक करके आते गए तथा मतदान करते गए ।
यहां कुछ केंद्रों पर मिजोरम स्टेट पुलिस को छोड़ दें तो बिहार पुलिस के जवान ही दिखे । दियारा क्षेत्र में भी चाक-चैबंद व्यवस्था दिखी तथा वहां घुड़सवार दस्ता गस्त लगाते देखे गए । हर जगह लोग शांति से मतदान करते दिखे ।