प्रयागराज उ. प्र: Maha Kumbh 2025 महाकुंभ 2025 के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर एक साध्वी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उत्तराखंड से आईं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या इन साध्वी से जब एक यूट्यूबर ने उनकी खूबसूरती के बारे में पूछते हुए कहा कि “आप इतनी सुंदर हैं, तो साध्वी क्यों बनीं?” तो उन्होंने एक गहरा जवाब दिया।
30 वर्षीय साध्वी ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से यह जीवन जी रही हैं। उन्होंने कहा, “जीवन में बहुत कुछ करने के बाद – एक्टिंग, एंकरिंग, देश-विदेश का भ्रमण – जब नाम और शोहरत के बावजूद सुकून नहीं मिला, तब भक्ति ने मुझे अपनी ओर खींचा। इसलिए मैंने लौकिक जीवन छोड़कर भजन-कीर्तन और मंत्रों में शांति खोजने का मार्ग चुना।”
https://angindianews.in/maha-kumbh-2025/
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @Babymishra_ द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 5.25 लाख से अधिक व्यूज और 7,500 से अधिक लाइक्स मिले हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं मिश्रित हैं – कुछ लोग उनकी आध्यात्मिक यात्रा की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ उनके मेकअप और वेश-भूषा पर टिप्पणियां कर रहे हैं। यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हुआ है जब प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आगाज हुआ है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
(Curated by Nitish Kumar Singh)