पूर्णिया : आज दिनांक 6-6-24 को मद्य निषेध विभाग की सूचना पर सरसी थानांतर्गत जियानगंज से एक पिकअप एवं स्कॉर्पियो गाड़ी में बड़ी मात्रा में (कुल 1193.75 लीटर) शराब बरामद किया गया। दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है।
बरामदगी:
1. बीयर कैन 1689 कैन (कुल 844.500 लीटर)
2. विदेशी शराब 465 बॉटल (कुल 348.75 लीटर)
3. एक स्कॉर्पियो गाड़ी
4.एक बोलेरो पिकअप
5.एक पल्सर मोटरसाइकिल
6.कैश 25000
7. तीन मोबाइल सेट
गिरफ्तारी
1. गुलाब चौधरी पिता श्रीराम चौधरी साo बनमनखी
2.अभिजीत कुमार पिता प्रमोद यादव साo मिर्जापुर थाना मनिहारी जिला कटिहार