पूर्णिया : एक अति मानव जो अभिनेताओं में ध्रुव तारे की तरह था उसका अचानक निधन होना और इस दुनिया को छोड़ कर चला जाना पूरे देश को एक शून्य काल में लाकर खड़ा कर दिया है । एक हंसता -खिलखिला नौजवान हमारे बीच से चला गया ।
लोजपा के प्रदेश युवा महासचिव व सुपौल प्रभारी चंदन सिंह ने कहा कि देश के बड़े-बड़े राजनेताओं ,अभिनेताओं तथा प्रधानमंत्री ने भी प्रतिक्रिया देकर दुख प्रकट की है। मैं भी इस घटना से पूर्णतः आहत हूं और विचलित भी । इस घड़ी में जब दुखों का पहाड़ सुशांत के परिवार पर गिरा है हम सभी इस इलाके के लोग उनके साथ हैं। उनके मृत्यु पर जो भी सवाल उठ रहे हैं पुलिस को चाहिए कि उसका स्पष्ट खुलासा कर आम दुनिया को बताएं की वास्तविकता क्या थी । हम सभी समाज के लोग, लोजपा के कार्यकर्ता तथा सभी मित्रगण सादर सम्मान पुष्प अर्पित करते हैं और सुशांत के परिवार को ईश्वर से शक्ति देने की प्रार्थना करते हैं।