पूर्णिया: हिन्दू नववर्ष एवं रामनवमी शोभायात्रा को लेकर विहिप बजरंगदल पूर्णियां ने मंगलवार को श्रीराम जानकी गोकुल सिंह ठाकुरवाड़ी के प्रांगण में जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला के सभी प्रखंडों के विहिप बजरंगदल अधिकारियों ने भाग लिया। विहिप जिला सहमंत्री मनिष कुमार भारती ने कहा कि हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत २०८० चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तदनुसार 22 मार्च 2023 को जिले के रुपौली, भवानीपुर, धमदाहा, बड़हरा कोठी, कृत्यानंद नगर, श्रीनगर, कसबा, डगरूआ, पूर्व प्रखंड एवं नगर के रामबाग हनुमान मंदिर में धूमधाम से हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के निर्देशानुसार सभी गांवों में नववर्ष के अवसर पर भगवा ध्वज सभी मंदिरों एवं घरों पर लगाया जाएगा। मंदिरों में तथा घरों में संध्या बेला में दीप प्रज्वलित किया जाएगा। भजन कीर्तन एवं रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। एक दूसरे को हिन्दू नववर्ष की बधाई दी जाएगी। सभी मंदिरों के पुजारियों एवं व्यवस्थापकों से विहिप बजरंगदल पूर्णियां अनुरोध करता है कि सभी मंदिरों में इस अवसर पर दीप जलाएं, पताका लगावें। श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दें, भजन कीर्तन, रामायण पाठ का आयोजन करें। ताकि भारतीय हिन्दू नववर्ष की सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व प्रदर्शित हो सके। रामनवमी शोभायात्रा को लेकर जिला सहमंत्री मृत्युंजय प्रसाद सिंह एवं जिला धर्म प्रसार प्रमुख जितेन्द्र सिंह मुकुंद ने कहा कि इस बार का रामनवमी शोभायात्रा अभूतपूर्व एवं अलौकिक होगा। सभी कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष द्वारा प्रभार देकर आयोजन समिति, प्रचार प्रसार समिति, बनाकर आवश्यक निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंडों के कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि इस बार रामनवमी शोभायात्रा सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में भव्य तरीके से निकाली जानी चाहिए।
इसके लिए पालक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो उक्त स्थानों पर जाकर बैठक आयोजित कर लोगों को शोभायात्रा निकालने एवं उसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध करेगा।अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने के खुशी एवं उत्साह में सारे देशवासी इस बार रामनवमी शोभायात्रा को अलौकिक एवं अभुतपूर्व बनाने के लिए कटिबद्ध है लोगों में जबरदस्त उत्साह है। रामबाग बजरंगदल संयोजक मुकेश कुमार भगत ने कहा कि बुधवार को रामबाग संकट मोचन हनुमान मंदिर में संध्या बेला में हिन्दू नववर्ष कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित होगा इसके लिए रामबाग मुहल्ले में सड़क किनारे संगठन द्वारा भगवा ध्वज लगाया जा रहा है। संध्या बेला में 501 दीप मंदिर परिसर में जलाया जाएगा। दुर्गावाहिनी द्वारा रंगोली बनाया जाएगा। रामायण पाठ एवं आरती होगी एवं स्थानीय वार्ड ३१ पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी लालमोहन चौधरी द्वारा खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। आज की जिला बैठक में बजरंगदल जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, मनोज कुमार मोनू, जिला सह मंत्री मृत्युंजय प्रसाद सिंह, मनीष कुमार भारती, जिला धर्म प्रसार प्रमुख जितेन्द्र सिंह मुकुंद, जिला सह संयोजक गुड्डू पटेल, अमित बाबा, जिला मिलन केन्द्र प्रमुख रमण नायक, प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज कुमार साह, नगर अध्यक्ष विनित भदोरिया उपाध्यक्ष निलाभरंजन झा, रामबाग संयोजक मुकेश कुमार भगत,पूर्व प्रखंड संयोजक पी के पल्लव, मंत्री विकेश कुमार विक्की, गुलाब बाग संयोजक अमित कुमार साह,समदा इकाई अध्यक्ष अनुप कुमार उपाध्याक्ष संतोष कुमार ठाकुर,पुरन्दाहा इकाई संयोजक अमित कुमार मिश्रा, डगरूआ प्रखंड संयोजक बिनोद सोनी,कन्हरिया संयोजक नवीन कुमार साह, धमदाहा के प्रणव कुमार,गढ़ी धरहर के संतोष कुमार, अनिल कुमार, कृष्णा दीपक, अंधेरी इकाई के बिबेक चौहान, बिक्की चौहान, चंदन, अंकित,सुमन सिंह,श्रवण कुमार, विष्णु रंजन, लाइन बाजार इकाई के राहुल कुमार,रोहन कुमार झा,अजय शर्मा, नगर मिलन केन्द्र प्रमुख ब्रजेश कुमार गौरव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
