अररिया, सोमेश ठाकुर : जिला संयोजक सह पूर्णिया प्रमण्डल प्रभारी नीरज झा के द्वारा आज अररिया में संगठन विस्तार किया गया जिसमे संगठन के सभी पदों पर सुयोग्य नियुक्तियां की गयी ।
इसी क्रम में अररिया जिला कोषाध्यक्ष पद पर पूर्व सैनिक अरुण कुमार यादव ,जिला सह संयोजक व उपाध्यक्ष के पद पर विजय कुमार जयसवाल,मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता दयानन्द झा की नियुक्ति की गयी।
नियुक्ति के बाद एक मीटिंग कर संगठन पर विस्तार से चर्चा की गयी।