प्रफुल्ल सिंह, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना अंतर्गत जियनगंज बैरझर्रा मोड़ के समीप नेशनल हाईवे 107 पर बुधवार की सुबह मक्का से लदी ट्रैक्टर ट्रेलर का हथियार बंद असामाजिक तत्वों द्वारा अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक मिथिलेश यादव द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दी गयी है जिसमें यह बताया गया है कि उनका ट्रैक्टर जिसका इंजन नंबर BR 11GC 2250 एवं टेलर नंबर BR 11GC 2327 है को लेकर उनका चालक वंटी साहनी बनमनखी के एक व्यापारी की मक्का लादकर गुलाब बाग मंडी के लिए चला।
रास्ते में सुबह करीब 3:15 पर सरसी थाना अंतर्गत बैरझर्रा मोड़ के समीप बिना नंबर प्लेट के दो मोटरसाइकिल पर हथियार बंद छ: आदमी सवार होकर उनके ट्रैक्टर चालक को आगे से घेर लिया तथा उन्हें ट्रैक्टर से उतार कर हाथ पांव बांधा तथा आंखों पर पट्टी लगा उन्हें मोटरसाइकिल पर बिठा लिया इसके बाद ट्रैक्टर को बाइक पर सवार अन्य व्यक्ति द्वारा चलाते हुए कहीं लेकर गायव हो गया। इधर अगवा किये गये ट्रैक्टर चालक को बाइक पर सवार व्यक्तियों द्वारा मीरगंज थाना अंतर्गत दमैली पंचायत के पासवान टोला के समीप बहियार में हाथ पांव बांधकर छोड़ दिया गया। सुबह करीब 6:00 बजे कुछ भैस चराने बालों द्वारा उन्हें वहियार में पड़ा देखकर उनका हाथ पांव खोला। उसके बाद चालक द्वारा दूसरे के मोबाइल से ट्रैक्टर मालिक को अपने साथ हुई घटना की सूचना दी। सूचना पर ट्रैक्टर मालिक राधानगर निवासी मिथलेश यादव द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया। मामले में सरसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार झा ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक द्वारा मकई लदी ट्रेक्टर टेलर गायब होने संबंधी आवेदन दी गयी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।