सहरसा, अजय कुमार : जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के प्रत्येक थाना,ओपी व तटबंध के अंदर आने वाले थाना एवं ओपी क्षेत्र में जमीन संबंधित मामले का निपटारा तीव्र गति से हो इसको लेकर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह के अध्यक्षता में अनुमंडल के तीनों प्रखंड के थाना अध्यक्षों की बैठक अनुमंडल कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। आयोजित बैठक मैं प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से सभी थानों में जनता दरबार आयोजित करने एवं लोगों के छोटे-मोटे विवाद सहित जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारियों को तत्पर एवं सजग रहने का निर्देश दिया गया।
तीनों प्रखंड के अंचलाधिकारी व थाना अध्यक्ष व ओपी को निर्देश देते हुए एसडीओ ने कहा कि महीना में एक बार तटबंध के अंदर कनरीया एवं चिरैया ओपी में आयोजित जनता दरबार में अंचलाधिकारी स्वयं उपस्थित होकर वहां की जनताओं की समस्या से रूबरू होंगे।उन्होंने बताया कि अमूमन जनता दरबार में सीआई जाते हैं परंतु कई जटिल समस्या को वे नहीं सुलझा पाते। इसलिए महीने में एक बार अंचलाधिकारी को स्वयं वहां जाकर लोगों की समस्या से रूबरू होते हुए उसके समाधान की दिशा में पहल करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि लगातार जनता दरबार लगने से भूमि संबंधित मामले में कमी आई है।बैठक में अंचलाधिकारी थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह गुड्डू कुमार सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।