सहरसा, अजय कुमार: जागरूक जनता पार्टी के कोशी प्रमंडल इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक सहरसा के होटल माया सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रमंडल अंतर्गत पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता बिहार प्रदेश प्रभारी नीलम कुमार सिंह के द्वारा की गई। मुख्य रूप से श्री नीलम द्वारा पार्टी की विचारधारा एवं भावी योजनाओं को कार्यकर्ताओं ने सहर्ष स्वीकार करते हुए आगामी 23 अप्रैल को अमर बलिदानी बाबू वीर कुंवर सिंह के जयंती पर पटना में बड़ी संख्या में एकत्र होने का निर्णय लिया। अध्यक्ष ने कुँवर सिंह जयंती पर जनता से पटना पहुचने की अपील की।
पार्टी के सचिव सिकंदर कुमार ने जनता एवं कार्यकर्ताओं को स्वभिमान एवं संघर्ष के प्रतीक बाबू कुँवर सिंह के जयंती पर धूम धाम से मनाने और बाबू कुँवर सिंह के सन्देश को जन जन तक पहुचने का आग्रह किया।श्री नीलम ने बताया कि पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि वोटर पेंसन योजना लाया जाय।जिससे सभी वोटर्स को उनके समृद्धि के लिए पेंसन दे कर नगर के विकास को नया आयाम दिया जाएगा।इससे नगरीय असंतुलन खत्म होगा। अध्यक्ष ने यह मांग राज्य एवं केंद्र दोनों के समक्ष रखने का विचार किया है। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक आलोक कुमार,जिलाध्यक्ष सहरसा राज कुमार सिंह नीलू सिंह ,जिलाध्यक्ष मधेपुरा खगेन्द्र कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सुपौल मनोज सिंह, ए०आर० रहमान प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, मो० आजाद सदस्य , आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tiny URL for this post: