सहरसा, अजय कुमार: श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वाधान में श्रीमद जगद्गुरु रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के 54वां अवतरणोत्सव क्रार्यक्रम को लेकर कमिटी के अध्यक्ष संजय कुमार राणा के अध्यक्षता एवं ज्योति कुमार सिंह के संचालन में एक आवश्यक बैठक एमएलटी काॅलेज मैदान में आयोजित किया गया। क्रार्यक्रम के रूप रेखा पर विशेष चर्चा किया गया। जिसमें भव्य व्यास मंच के साथ गायक के लिए अलग मंच, पंडाल निर्माण के साथ कार्य व्यवस्था पर चर्चा किया गया। तोरण द्वार महेशखुट से लेकर सहरसा तक प्रमुख चौक चौराहे पर बनाया जाएगा।
अलग अलग प्रांत से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहराव से लेकर प्रसाद महाप्रसाद, पार्किंग राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के भव्यता पर गंभीर रुप से निर्णय लिया गया है। इस मौके पर शिवशक्ति योगपीठ से जुड़े ओम प्रकाश सिंह मुन्ना , सिकन्दर सिंह, पप्पू सिंह, शैलेन्द्र सिंह शौलो, युवराज सिंह के साथ उत्सव समिति से जुड़े रामु सिंह, रत्नेश सिंह, गुंजेश सिंह, सदाशिव, आशीष रंजन, बमबम तिवारी, विप्लव रंजन पंकज झा, कुंदन सम्राट, बौआ पौद्दार, सोनू सिंह, मनमोहन झा,दीपक कुमार,अन्नु सिंह,चुन्ना सिंह, संदीप कुमार पंकज,अजीत कुमार,रणवीर सिंह, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।
Tiny URL for this post: