सहरसा, अजय कुमार: चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन द्वारा जिला के सभी स्कूलों के बच्चों का मेघा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया गया था। जिसमें जिले की सभी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। आज रविवार को मेधावी छात्रों को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम पटेल मैदान में रखा गया। जिसमें चिल्ड्रन स्कूल के अध्यक्ष एवं वर्तमान एमएलसी अजय सिंह द्वारा मेधावी छात्रों को प्राइज दिया गया। इसमें शिवपुरी स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया था।जिसमें 6 बच्चे सफल प्रतियोगिता में अच्छा स्थान प्राप्त किया।जिसमे हर्षित भारद्वाज, निधि कुमारी, छवि ,रिंकू कुमारी,अनषिका आर्या एवं नयन कुमार को पुरस्कृत किया गया।जिन्हे आज के मुख्य अतिथियों द्वारा सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हे पुरस्कृत किया गया।