सहरसा, अजय कुमार: जिस प्रकार महान क्रांतिकारी पंडित चन्द्रशेखर आजाद नें भारत माता को आजादी दिलाने तथा पीड़ित मानवता की सेवा के कारण अपना सर्वस्व जीवन माँ भारती की सेवा में बलिदान कर दिया। ठीक उनके नक्शे कदम पर चलते हुए आजाद युवा विचार मंच पीड़ित मानवता की सेवा में देवदूत बनकर पीड़ित जिलेवासियो की सेवा तत्पर है। शैलेश कुमार झा ने बताया कि इरादें अगर नेक हो, निश्चय हिमालय सा अटल हो, हृदय में ईश्वर का वास हो और उद्येश्य मानवता का हो तो अनंत गहराइयों सा सागर भी तुुच्छ है। इसी भागीरथी प्रयास में संलग्न युवा विचार मंच के सदस्य ने आधी रात में रक्तदान कर जीवन बचाया।
डॉ ब्रजेश कुमार सिंह यहां भर्ती गोलमा निवासी बूच्ची देवी, पति स्व विंदेश्वरी प्रसाद का हिमोग्लोबिन महज 4 ग्राम था। स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉ ने तुरंत रक्त चढ़ाने को कहा। आजाद युवा विचार मंच के द्वारा रविवार की देर रात्रि को रक्तवीर अनुज अभीषेक द्वारा एक यूनिट रक्त दान किया गया।पुण: आज एक यूनिट रक्त रंजन ठाकुर द्वारा रक्तदान कर एक अनजान का जीवन बचाने में सफल रहा।इस अवसर पर आजाद युवा विचार मंच अपने दोनों रक्तवीर साथियों का आभार व्यक्त कर कहा कि रक्तदान कर जीवन बचाने का आपका प्रयास वाकई प्रेरणादायक है।