पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष मो. तलहा सलीम की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातें हुईं जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए सबसे पहले तो मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस वैश्विक महाआपदा को चुनौती मानते हुए उन्होंने जो बगैर किसी भेद भाव,या विलम्ब के समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद तक उन की जरूरत पूरी की वो अपने आप में अद्वितीय है। कहा बिहार से बाहर फंसे मजदूर व प्रवासी को बिहार वापस लाना ,व बिहार वापस आ चुके मजदूर,छात्र व आमजन को समुचित व्यवस्था के साथ स सम्मान सविधा उपलब्ध कराना। गरीबों को राहत सामग्री का वितरण,उन के खाते में सहायता राशि पहुंचाना इत्यादि भी अभूतपूर्व वरदान साबित हुआ। अपने क्षेत्र सीमांचल व पूर्णिया जिले के सन्दर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री से यह आग्रह भी किया कि प्रवासी मजदूरों के वापस आने के बाद स्वास्थ्य सेवा को और भी मजबूत करने की जरूरत है।
इसलिए अविलंब पूर्णिया सदर अस्पताल को जांच केंद्र की सुविधा प्रदान की जाए तथा करोना योद्धा डॉक्टर के साथ साथ स्वास्थ सेवा में लगे सहयोगी को भी सुरक्षा किट अधिक से अधिक उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री से उन्होंने किसानों के हिट की बात भी की कहा अभी मक्के का फसल तैयार है, परंतु किसान को उचित बाजार मूल्य व संसाधन उपलब्ध नहीं है। वहीं पूर्णिया के जिला कृषि पदाधिकारी व बीज विक्रेता के बीच खुली लड़ाई या मतभेद चल रहा जिससे सारा काम ठप है। इस दिशा में कृषि मंत्री के हस्तक्षेप द्वारा अविलंब हल निकलवाने का अनुरोध भी किया। इस संबंध में मो. तलहा सलीम ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुन कर उन्हें आश्वासन दिया है।