पूर्णिया : पूर्णिया शहर के वार्ड 11 में केपी मार्केट चौक पर विधायक निधि से निर्मित दो पीसीसी नाला का सदर विधायक विजय खेमका ने स्थानीय लोगों के साथ उद्घाटन किया l वार्ड पार्षद श्रीमति ममता सिंह, भाजपा नेता राजेश चौरसिया, रंजेश कुमार, बूथ अध्यक्ष भोला कुमार, रंजक कुमार ने मंत्रोच्चारण के साथ श्रीफल तोड़ा l स्थानीय लोगों ने विधायक का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा पूर्णिया में निरंतर हो रहे विकास की सराहना की l इस अवसर पर विधायक ने कहा विधायक निधि की लगभग 22 लाख राशि से निर्मित केपी मार्केट से शशि बाबु के घर तक तथा गोखुला नन्द मिश्रा के घर से ब्राईट केरियर स्कूल मोड़ तक नाला जनहित में काफी उपयोगी है l श्री खेमका ने कहा एनडीए की सरकार में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचा है l पूर्णिया का सर्वांगिक विकास मेरा संकल्प है तथा जनता की सेवा प्रण है | मधुबनी थाना में आयोजित जनता दरबार का विधायक ने जायजा लिए तथा जनता से मिलकर उनकी कठिनाई से अवगत हुए l
विधायक ने थानेदार एवं अंचलाधिकारी को जनता को ससम्मान विधि सम्मत न्याय देने को कहा | वार्ड 24 में सेवा निवृत शिक्षक श्री संजय मिश्रा के निवास पर गोष्टी में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन लोगों से वार्तालाप किये l वार्ड की कठिनाई को गंभीरता लिए तथा कठिनाई को दूर करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को कहा l कार्यक्रम में संजय सिंह अखलेश सिंह दिलीप साह अजित सिन्हा कन्हैया झा बिनोद सिन्हा सोनू सिंह चन्द्रकिशोर भगत किशोर केशरी इलाका सिंह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुशवाहा सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे l