पूर्णिया: पूर्णिया विधायक जनसंपर्क कार्यालय में भाजपा ग्रामीण दोनों मंडल के पदाधिकारी की बैठक में सदर विधायक विजय खेमका शामिल हुए। भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ मनोज साह तथा मानिश गुप्ता ने पंचायत में चल रहे संगठनात्मक गतिविधि की चर्चा बैठक में की। मंडल प्रभारी वीरेंद्र सिंह एवं चंदन पासवान ने एक पेड मां के नाम वृक्षारोपण तथा पीएम के मन की बात कार्यक्रम का पदाधिकारी से वृत लिया तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमो की जानकारी दी। विधानसभा संयोजक विजय मांझी तथा सहसंयोजक सुजीत सिन्हा ने शक्ति केंद्र पर बूथ सत्यापन एवं अन्य गतिविधि का वृत सभी पंचायत से लिया। भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी एवं संयोजक ने पंचायत में हो रहे विकास की सराहना की तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को लेने में हो रही कठिनाई से विधायक को अवगत कराया।
बैठक में विधायक ने कहा ईस्ट ब्लॉक ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत में MMGSY से छूटे हुए बसावट/उन्नयन तथा MR3054 के तहत एकतीस (31) सड़क का निर्माण कार्य टेंडर निष्पादन होते ही बरसात के बाद शीघ्र शुरू होगा। ग्रामीण क्षेत्र की चार और सड़क का सर्वे कार्य तथा पतिलवा घाट, विषरुप्पा घाट, कारी कोसी भेशना घाट, विक्रम पट्टी धाट पर आरसीसी पुल निर्माण के लिए विभाग द्वारा चेक लिस्ट बनाकर पटना भेजा गया है एवं जिलाधिकारी पूर्णिया की को भी मैंने लिखा है।विधायक ने कहा रानीपतरा सर्वोदय आश्रम तथा गांधी स्मारक को बापू सर्किट से जोड़कर पर्यटकीय सुविधा देने तथा सभी पंचायतो में पार्क एवं खेल मैदान बनाने की योजना पर कार्य प्रगति में है। शहर से ज्यादा सुविधायुक्त गांव बने उस दिशा में मेरा भरपूर प्रयास है। श्री खेमका ने पर्यावरण संरक्षण एव संवर्धन के लिए हर कोई को एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण करने की अपील की।