पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: अधिकारियों के साथ विधायक शंकर सिंह प्रखंड में आयी विनाषकारी बाढ का जायजा लेने बाढ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे तथा अधिकारियों को तरह-तरह के निर्देश दिये । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विजय लालगंज एवं विजय मोहनपुर पंचायतों के बाढ प्रभावित गांवों का दौरा किया । कई जगह सडक पर पानी चढ जाने के कारण विधायक समेत भी अधिकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा । कई गांवों में उन्हें नाव से जाना पडा । साथही अंझरी से टोपडा गांव जाने वाली सडक की मरम्मती नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया तथा तत्काल इस सडक को चालू करने का निर्देश दिया । मौके पर विधायक शंकर सिंह ने बताया कि बाढ अपना विकराल रूप दिखाने लगी है । लोग गांव से पलायन करने लगे हैं तथा उंचे स्थानों में शरण लेने लगे हैं । मवेषी पालक मवेषी लेकर पलायन कर गए हैं, जो नहीं जा पाए हैं, उन्हें काफी परेषानी का सामना करना पड रहा है । सडकों पर पानी चढ जाने के कारण कई गांवों का संपर्क भंग हो गया है । लोगों के घरों में पानी भर गया है । उन्होंने एसडीओ, अंचलाधिकारी को निर्देष दिया कि प्रयाप्त नाव की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी भी व्यक्ति को परेषानी नहीं हो ।
मवेषियों के लिए चारा उपलब्ध कराएं । साथही उन्होंने क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को लेकर भी बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देष देते हुए कहा कि जगह-जगह तार-पोल गिर रहे हैं । इसके लिए आवष्यक उपाय किया जाए । इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिया कि बाढ के कारण प्रभावित लोग बीमार भी पड सकते हैं, इसलिए यहां चिकित्सीय सुविधाएं भी हर गांव में उपलब्ध कराया जाए । साथही प्रभावित क्षेत्र के विद्यालयों में प्रभावित लोगों के खाना बनाने की व्यवस्था करें, ताकि लोगों को पका-पकाया खाना मिल सके । इसके लिए सभी विद्यालयों में प्रयाप्त अनाज के साथ-साथ सामग्री भी उपलब्ध कराया जाए । उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रूपौली में बाढ से बचाव के लिए मुख्यमंत्री एवं जलसंसाधन मंत्री अषोक चैधरी से मिलकर इसके निवारण के लिए रिंग बांध बनाने की मांग की है । उनके द्वारा आष्वासन मिला है कि वे इसकी दिषा में बहुत जल्द पहल करेंगे । इस अवसर पर जिप सदस्य प्रतिमा सिंह, एसडीओ राजीव कुमार, डीसीएलआर, सीओ षिवानी सुरभि, पूर्व मुखिया नेपाली सिंह, पूर्व सरपंच दिनेष षर्मा, पूर्व जिप सदस्य राकेष कुमार सिंह सहित सैकडो बाढ प्रभावित लोग उपस्थित थे ।
Tiny URL for this post: