पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने पुर्णिया जनता चौक स्थित ध्रुव उद्यान में सवेरे रेगुलर मॉर्निंग वॉक करने वालों से मुलाकात की तथा उद्यान का मुआयना किया। सदर विधायक ने उद्यान में योगा अभ्यास कर रहे भाईयों- बहनों से संवाद किया । ध्रुव उद्यान में सवेरे टहलने वालो के लिए वन विभाग द्वारा निःशुल्क वाक की व्यवस्था पुनः बहाल करने पर सबों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक को धन्यवाद दिया । वाक कर रहे महिला-पुरुष एवं नवजवानों ने ध्रुव उद्यान को सुविधायुक्त बनाने के लिए विधायक से आग्रह किया।
सदर विधायक जिला स्कूल मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों से भी मुलाक़ात की तथा खेल मैदान का जायजा लिया l वही विधायक ने जिला स्कूल में कलाकारों की सुविधा के लिए निर्माण हो रहे कला मंच का भी निरक्षण किया।
विधायक श्री खेमका ने कहा की वन विभाग द्वारा संचालित ध्रुव उद्यान सहित अन्य पार्क का सौन्दर्यकरण शीघ्र होगा। पुर्णिया को स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने की पहल जारी है । अचार संहिता उपरांत पुर्णिया के विकास की विभिन्न योजनाओं को तीव्र गति से जमीन पर उतारा जायगा