पूर्णिया : वन विभाग द्वारा संचालित पूर्णिया ध्रुव उद्यान में सबेरे निशुल्क मोर्निंग वाक करने वाले शहर वासी की कठिनाई को दूर करने के लिए सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया वन प्रमंडल पदाधिकारी से वार्तालाप कर विभाग की कठिनाई को जाना | विधायक ने अधिकारी से अन्य सरकारी उद्यान / पार्क में की गयी व्यवस्था के अनुरूप पूर्णिया धुर्व उद्यान में मोर्निंग वाक करने वालो को कोई कठिनाई नहीं हो इसका समाधान तत्काल करने को कहा है l
वन विभाग द्वारा संचालित शहर के सभी पार्कों में साफ़ सफाई शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने को भी विधायक ने विभाग के अधिकारी से कहा l डी० एफ० ओ० ने दो से तीन दिनों के अन्दर विभागीय मार्गदर्शन पश्चात ध्रुव उद्यान में पूर्वत व्यवस्था लागू करने का सदर विधायक को आवस्त किया l
विधायक ने अधिकारी से शहर में सड़क के किनारे तथा वार्डों में सूखे हुए वृक्ष जिससे दुर्घटना की आशंका है, उसे तत्काल वन कर्मी से सर्वे कराकर हटाने को कहा l विधायक श्री खेमका ने कहा शहर वासियों की सुविधा के लिए वन विभाग द्वारा संचालित शहर के सभी पार्क का सौन्दर्यीकरण शीघ्र किया जायेगा l
विधायक ने कहा पार्क के उपयोग एवं अन्य स्थानों पर स्वच्छ पूर्णिया बनाने में हम सबों की सक्रीय भागीदारी रहनी चाहिए l वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार पप्पू गिरी, राजू मंडल, समाज सेवी पंकज नायक, हीरा यादव, दयानंद साह, आनंद मेहता, सोभाल साह आदि उपस्थित थे l