पूर्णिया : पूर्णिया मोबाइल डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने oppo कंपनी के सीनियर पदाधिकारी प्रकाश कुमार के साथ एक बैठक कर पूर्णिया मोबाइल दुकानदारों की परेशानियों से अवगत कराया प्री लॉकडाउन और पोस्ट लॉकडाउन की वस्तु स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई |
संगठन के अध्यक्ष सचिन कुमार की अध्यक्षता में कंपनी के पदाधिकारियों ने अपनी बातों को रखा वही संगठन के सचिव नवनीत केडिया ने एक मेमोरेंडम देकर पदाधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया | बैठक में इस बात की चर्चा हुई कि आज के मौजूदा हालात में जहां 8000 से लेकर 15000 तक के मोबाइल की डिमांड बढ़ी है | वही कंपनी इसकी सप्लाई नहीं कर पा रही है ऐसे में कालाबाजारी चरम सीमा पर पहुंच गई है | जिससे ग्राहकों के सामने दुकानदारों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है |
संगठन के वरिष्ठ सदस्य प्रबोध झा ने सभी डीलरों को कंपनी के नजर में एक समान देखे जाने की वकालत की तथा सप्लाई चैन को चुस्त-दुरुस्त कर छोटे दुकानदारों का ध्यान रखने की भी वकालत की | पदाधिकारियों ने वस्तुस्थिति समझते हुए पूर्णिया मोबाइल के डीलरों को आश्वस्त किया कि भविष्य में और अच्छे ढंग से और सकारात्मक रूप से कंपनी आगे बढ़ने का प्रयास करेगी | संगठन के प्रवक्ता पवन कुमार पोद्दार ने बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख दुकानदारों जिनमें सुनील टेलीकॉम, आर्यन कम्युनिकेशन, मां इंटरप्राइजेज नंदनी स्टोर, ब्रदर्स इंटरप्राइजेज, आदि दुकानदारों का साधुवाद दिया|