सहरसा, अजय कुमार: शहर के गांधी पथ वार्ड नंबर 8 के मोहल्ला वासियों ने शनिवार को डीएम आनंद शर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सुर्या हास्पीटल के निदेशक डॉ विजय शंकर,जाप नेता हरिहर प्रसाद गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह एवं छठू प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से आवेदन में कहा कि सुर्या हॉस्पिटल के पूर्व नगर निगम की खाली जमीन है।जिस पर हाल में ही अशोक भवन निर्माण के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने सर्वे भी किया था। फिलहाल इसी नगर निगम की जमीन पर मछली बाजार बनाने का प्रस्ताव पारित है। जिसे भूमाफिया हड़पने की साजिश रच रहा है।उन्होंने बताया कि जमीन मापी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।जबकि विवादित स्थल पर आमीन नहीं जाकर सड़क पर ही घूम कर चले जाते हैं इसलिए अगर सही ढंग से जमीन की मापी नहीं की गई तो बिहार सरकार एवं नगर निगम की जमीन भू माफिया के हाथों में चली जाएगी।
जिससे मोहल्ला में अशांति उत्पन्न होगी। उन्होंने डीएम से मांग करते हुए नगर निगम की जमीन पर दिए गए दीवार और गेट को तोड़कर हटाने, उक्त जमीन पर कमरा बनाकर रहने वालों को यहां से हटाने की मांग की क्योंकि रात भर यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। साथ ही साथ मजिस्ट्रेट की देखरेख में जमीन की मापी कराए जाने की मांग की। वही अंचल अधिकारी द्वारा भू माफिया को दिए गए कागजात जमीन मापी का सत्यापन कराए जाने की भी मांग की। शिष्टमंडल ने डीएम से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार हित एवं जनहित के लिए विधि सम्मत कार्रवाई कर भू माफिया से नगर निगम की जमीन को मुक्त कराए जाने की मांग की। डीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि मजिस्ट्रेट की तैनाती में उक्त जमीन की माफी कराया जाएगा।
Tiny URL for this post: